मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » प्रतिशत » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. सविता और करन को प्रत्येक माह इनके द्वारा बेचीं गई वस्तुओं के आधार पर कमीशन मिलता है। यदि इन दोनों की सेल्स कमीशन रु 56100 है। यदि सविता की कमीशन करन से 12% अधिक है , तो करन की कमीशन कितनी है ?
    1. रु 17531
    2. रु 26462
    3. रु 17575
    4. रु 26430
सही विकल्प: B

माना सविता और करन का कमीशन क्रमशः R और S है।
दोनों की सेल्स कमीशन = रु 56100
प्रश्नानुसार ,
R + S = 56100 ...... ( 1 )
तथा R = S x ( 112/100 )
⇒ R = 112S/100 .......... ( 2 )
समी ( 1 ) व ( 2 ) से ,
112S/100 + S = 561000
⇒ 212S/100 = 56100
⇒ S = 56100 x 100/212 = 26462.26 ≃ 26462

∴ करन की कमीशन = रु 26462



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.