मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » प्रतिशत » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. रु 100 की एक वस्तु की कीमत पहले 10% बढ़ा दी जाती है , तत्पश्चात 10% और बढ़ा दी जाती है। तदनुसार , कुल वृद्धि कितने रुपयों की हो जाती है ?
    1. रु 20
    2. रु 21
    3. रु 110
    4. रु 121
सही विकल्प: B

वस्तु की कीमत = रु 100
यहाँ , a = + 10% , b = +10%
प्रभावी वृद्धि = [ ± a ± b + { ( ±a ) ( ±b ) }/100 ] %
= [ ( 10 ) + ( 10 ) + { ( 10 ) x ( 10 )}/100 ] %
= [ 20 + ( 100/100 ) ] % = 20 + 1 = 21 % वृद्धि
∴ वस्तु की कीमत में कुल वृद्धि = ( 100 x 21 )/100 = रु 21
अतः वस्तु की कीमत में कुल वृद्धि रु 21 होगी।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.