मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » प्रतिशत » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. जोसफ की आय को 10 % कम किया गया है। यदि उसकी आय को उसके पूर्व स्तर पर लाया जाये , तो उसमे कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी अनिवार्य होगी ?
    1. 12.5 %
    2. 111/9 %
    3. 10 %
    4. 11 %
सही विकल्प: B

∴ अभीष्ट वृद्धि प्रतिशत = ( कुल वृद्धि/प्रारम्भिक मान ) x 100 %
यहाँ , वृद्धि ( a ) = 10%
= [ 10/( 100 - 10 ) ] x 100 %
= ( 10/90 ) x 100 %
= 100/9 = 111/9 %



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.