मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » प्रतिशत » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. एक दर्ज़ी ने 10 सेमी कपड़ा काटने के बजाय 10.1 सेमी कपड़ा काटा , तो उसकी गलती का प्रतिशत है
    1. 0.1%
    2. 0.99%
    3. 1%
    4. 10%
सही विकल्प: C

दर्ज़ी के काटने वाले कपडे की लम्बाई = 10 सेमी
तथा काटे गए कपडे की लम्बाई = 10.1सेमी
∴ गलती = ( 10.1 - 10 ) = 0.1 सेमी
अतः अभीष्ट गलती प्रतिशत = ( 0.1/10 ) x 100 % = 1%



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.