मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक » प्रश्न

लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक

प्रतियोगी गणित

  1. तीनो घंटियाँ क्रमशः 48 मिनट ,60 मिनट तथा 90 मिनट के अंतराल पर बजती हैं ।यदि तीनो घंटियाँ सुबहः 10 बजे एकसाथ बजती है, तो दिन में पुनः एकसाथ किस समय बजेंगी ?
    1. दिन में 1 बजे
    2. दिन में 2 बजे
    3. रात्रि में 8 बजे
    4. रात्रि में 10 बजे
सही विकल्प: D

∴ 48 मिनट, 60 मिनट तथा 90 मिनट का ल.स . = 720 मिनट
अतः वे तीनों घंटियाँ एकसाथ 720 मिनट = 12 घंटे पश्चात अर्थात रात्रि में 10 बजे एकसाथ बजेंगी ।
अतः अभीष्ट समय = 10बजे + 12 घंटे = रात्रि में 10 बजे



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.