मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » संख्या पद्धति » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. किसी संख्या का 2 / 5 अन्य संख्या के एक-तिहाई से 2 ज्यादा है। यदि दोनों संख्याओं का योग 16 है, तो उनका गुणनफल कितना है ?
    1. 30
    2. 120
    3. 60
    4. 150
    5. 90
सही विकल्प: C

माना संख्याएँ क्रमशः p तथा q है।
तब प्रश्नानुसार, p + q = 16 ..........(i)
तथा 2p / 5 - q / 3 = 2
⇒ 6p - 5q = 30 .........(ii)
समी (i) तथा (ii) को हल करने पर,
p = 10 तथा q = 6
∴ संख्याओं का गुणनफल = pq = 10 x 6 = 60



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.