Direction: निम्नलिखित प्रश्नो में एक संख्या श्रेणी दी गयी है। इसके उपरांत एक संख्या तथा A, B, C, D, एवं E दिए गए है । आपको दी गयी संख्या श्रेणी के पैटर्न के आधार पर , दी गयी संख्या से श्रेणी निर्माण करना हैं । इसके उपरांत दिए गए प्रश्नो का उत्तर ज्ञात करना है ।
-
25 194 73 154 105 14 A B C D
शब्द D के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी ?
-
- 183
- 62
- 69
- 94
सही विकल्प: D
दी गयी श्रेणी में विषम संख्यायों 13, 11, 9, 7 के वर्ग को क्रमशः जोड़ने व घटाने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।
25 + 169 = 194,
194 - 121 = 73,
73 + 81 = 154,
154 - 49 = 105
इसी प्रकार ,
A = 14 + 169 = 183,
B = 183 - 121 = 62,
C = 62 + 81 = 143,
D = 143 - 49 = 94
अतः D के स्थान पर 94 होगा ।