मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » संख्या श्रेणी » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

Direction: निम्नलिखित प्रश्नो में एक संख्या श्रेणी दी गयी है। इसके उपरांत एक संख्या तथा A, B, C, D, एवं E दिए गए है । आपको दी गयी संख्या श्रेणी के पैटर्न के आधार पर , दी गयी संख्या से श्रेणी निर्माण करना हैं । इसके उपरांत दिए गए प्रश्नो का उत्तर ज्ञात करना है ।






  1. 11544.5715
    15ABCDE

    शब्द B के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी ?
    1. 6
    2. 9
    3. 8
    4. 11
    5. 7
सही विकल्प: A

अगला पद = (दिया हुआ पद - 1)x , जहाँ क्रमशः x = 1/2, 1 ,3/2 , 2 ,5/2 रखने पर
अगला पद = (11 - 1) 1/2 = 5,
अगला पद = (5 - 1) 1 = 4,
अगला पद = (4 - 1) 3/2 = 4.5,
अगला पद = (4.5 - 1) 2 = 7,
अगला पद = (7 - 1) 5/2 = 15
इसी प्रकार ,
अगला पद = (15 - 1) 1/2 = 7,
अगला पद = (7 - 1) 1 = 6,
अगला पद = (6 - 1) 3/2 = 7.5,
अगला पद = (7.5 - 1) 2 = 13,
अगला पद = (13 - 1) 5/2 = 30
अतः B के स्थान पर 6 होगा ।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.