मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » संख्या श्रेणी » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

Direction: निम्नलिखित प्रश्नो में दी गयी संख्या श्रंखलाओ में एक संख्या गलत है । गलत संख्या को चुनिए ।

  1. 29, 37, 21, 43, 13, 53, 5
    1. 37
    2. 53
    3. 13
    4. 21
    5. 43
सही विकल्प: E

प्रश्न में दिया श्रेणी दो श्रेढियों से मिल के बना है
विषम स्थान की श्रेणी
पहला पद - 8 = तीसरा पद ⇒ 29 - 8 = 21;
तीसरा पद - 8 = पाँचवा पद ⇒ 21 - 8 = 13;
पाँचवा पद - 8 = सातवाँ पद ⇒13 - 8 = 5 ;

सम स्थान की श्रेणी
दूसरा पद + 8 = चौथा पद ⇒ 37 + 8 = 45, होना चाहिए । लेकिन प्रश्न में 43 दिया हुआ है ।
चौथा पद + 8 = छठवाँ पद ⇒ 45 + 8 = 53 ,



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.