मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » साधारण एवं दशमलव भिन्न » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

Direction: दिए गए प्रश्नों में प्रश्नचिन्ह ( ? ) के स्थान पर क्या आएगा ?

  1. एक व्यक्ति ने अपनी आय का 1/4 भाग खाने पर , 2/3 भाग घर के किराये पर और शेष जो कि रु 630 है , दूसरी वस्तुओं पर खर्च करता है । उसके घर का किराया है ?
    1. रु 5040
    2. रु 3520
    3. रु 4840
    4. रु 4458
    5. इनमे से कोई नहीं ।
सही विकल्प: A

माना व्यक्ति की आय = रु Q
खाने पर खर्च करता है = रु Q/4
घर के किराये पर खर्च करता है = रु 2Q/3
शेष राशि = Q - ( Q/4 + 2Q/3 ) = ( 12Q - 3Q - 8Q )12 ( हरो 1, 4, 3 का ल .स .प . लेने पर )
⇒ शेष राशि = ( 12Q - 11Q )/12 = रु Q/12
शेष राशि = Q/12 = 630 ( ∴ दी हुयी है )
⇒ Q = 630 × 12 = रु 7560
अतः घर का किराया = 2Q/3 = ( 2 × 7560 ) /3
= रु 5040



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.