-
एक दुकानदार अपने सामान पर 20% अधिक मूल्य अंकित करता है। यदि वह रु 312 के बिल पर रु 31.20 की छूट दे देता है , तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
-
- 8%
- 121/3%
- 112/3%
- 81/3%
सही विकल्प: A
माना वस्तु का क्रय मूल्य = रु 100
वस्तु का अंकित मूल्य = 100 x 120/100 = रु 120
रु 312 के बिल पर छूट = रु 31.20
रु 120 के बिल पर छूट = ( 31.20/312 ) x 120 = 120/10 = रु 12
तब ,वस्तु का विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य - छूट = 120 - 12 = रु 108
लाभ = SP - CP = ( 108 - 100 ) = रु 8
∴ प्रतिशत लाभ = ( लाभ /क्रय मूल्य ) x 100 %
= ( 8/100 ) x 100 % = 8%
अतः प्रतिशत लाभ = 8% होगा ।