साहित्य बोध


  1. 'सरस्वती' पत्रिका के संपादक किसने किया ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    सरस्वती पत्रिका का प्रकाशन 1900 ई में काशी से आरंभ हुआ था। सन 1903 ईस्वी में महावीर प्रसाद द्विवेदी इस के संपादक बने थे। सरस्वती हिंदी की मासिक पत्रिका थी।

    सही विकल्प: B

    सरस्वती पत्रिका का प्रकाशन 1900 ई में काशी से आरंभ हुआ था। सन 1903 ईस्वी में महावीर प्रसाद द्विवेदी इस के संपादक बने थे। सरस्वती हिंदी की मासिक पत्रिका थी।


  1. राम भक्त कवि नहीं है -









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    नरोत्तमदास कृष्णभक्त कवि हैं इनकी प्रमुख रचनाएं 'सुदामा चरित' है जबकि नाभादास, अग्रदास एवं सेनापति राम भक्त कवि हैं।

    सही विकल्प: C

    नरोत्तमदास कृष्णभक्त कवि हैं इनकी प्रमुख रचनाएं 'सुदामा चरित' है जबकि नाभादास, अग्रदास एवं सेनापति राम भक्त कवि हैं।



  1. निम्नलिखित में से कौन-सी मैथिलीशरण गुप्त जी की मौलिक रचना है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    मैथिलीशरण गुप्त जी की मौलिक रचनाएं 'कुणाल गीत' है 'इनकी अन्य रचनाएं साकेत, पंचवटी, रंग में भंग, विष्णुप्रिया, जयद्रथ वध एवं भारत भारती आदि है। वीरांगना और विरहिणी ब्रजांगना इनकी अनूदित की रचनाएयें हैं।

    सही विकल्प: B

    मैथिलीशरण गुप्त जी की मौलिक रचनाएं 'कुणाल गीत' है 'इनकी अन्य रचनाएं साकेत, पंचवटी, रंग में भंग, विष्णुप्रिया, जयद्रथ वध एवं भारत भारती आदि है। वीरांगना और विरहिणी ब्रजांगना इनकी अनूदित की रचनाएयें हैं।


  1. निम्न में से कौन वीरगाथा काल के कवि नहीं है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    चन्दबरदाई, जगनिक एवं मधुकर वीरगाथा काल के कवि हैं। नामदेव महाराष्ट्र के भक्ति धारा के कवि हैं।

    सही विकल्प: B

    चन्दबरदाई, जगनिक एवं मधुकर वीरगाथा काल के कवि हैं। नामदेव महाराष्ट्र के भक्ति धारा के कवि हैं।



  1. सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिंदी में किसने लिखी।











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    हिंदी में अपनी आत्मकथा सर्वप्रथम बनारसीदास जैन द्वारा लिखित 'अर्द्धनाटक' है।

    सही विकल्प: E

    हिंदी में अपनी आत्मकथा सर्वप्रथम बनारसीदास जैन द्वारा लिखित 'अर्द्धनाटक' है।