रिक्त स्थानों की पूर्ति


Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए :

  1. डाकू अपने कृत्यों के कारण -------होते हैं।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    बुरे कर्म करने वाले व्यक्ति के लिए कुख्यात् शब्द का प्रयोग होता है। सही विकल्प है - डाकू ने कृत्यों के कारण 'कुख्यात्' होते हैं।


  1. पुरातनवादी पिता के इस फैसले ने आधुनिक पुत्र को ------में डाल दिया।











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    दो पीढ़ियों के बीच कोई फैसला होता है तो पुरानी पीढ़ी द्वारा दिए गए फैसले से नई पीढ़ी असमंजस में पड़ जाती है। यहाँ सही विकल्प है - पूरातनवादी पिता के इस फैसले ने आधुनिक पुत्र को 'असमंजस' में डाल दिया है।



  1. इस पुस्तक में आचार्य नरेंद्र देव के बहु --------व्यक्तित्व को कलात्मक ढंग से चित्रित किया गया है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    व्यक्तित्व का चित्रण बहुआयामी ही होता है अतः सही विकल्प है - इस पुस्तक में आचार्य नरेंद्र देव के बहु 'आयामी' व्यक्तित्व को कलात्मक ढंग से चित्रित किया गया है।


  1. मंच पर अनेक------- विद्वानों को देखकर दर्शकों ने प्रसन्नता प्रकट की।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    विख्यात शब्द का प्रयोग विद्वजनों एवं महान व्यक्तियों के लिए किया जाता है। सही विकल्प मंच पर अनेक 'विख्यात' विद्वानों को देखकर दर्शकों ने प्रसन्नता प्रकट की।



  1. विज्ञान ने ऐश्वर्या के साधन सुलभ करा दिऐ हैं, परंतु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन --------होती जा रही है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    यहां रिक्त स्थान में 'सुलभ' के विलोम शब्द के रूप में 'दुर्लभ' शब्द आएगा। सही विकल्प है - विज्ञान ने ऐश्वर्य के साधन सुलभ करा दिया है, परंतु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन 'दुर्लभ' होती जा रही है।