रिक्त स्थानों की पूर्ति
Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए :
- उसने -------अपना पक्ष सिद्ध किया।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
अपना पक्ष या मत आदि दृढ़तापूर्वक रखे जाते हैं तभी हम सफल हो पाते हैं। सही विकल्प है - उसने 'दृढ़तापूर्वक' अपना पक्ष सिद्ध किया।
- विज्ञान ने ऐश्वर्या के साधन सुलभ करा दिऐ हैं, परंतु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन --------होती जा रही है।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
यहां रिक्त स्थान में 'सुलभ' के विलोम शब्द के रूप में 'दुर्लभ' शब्द आएगा। सही विकल्प है - विज्ञान ने ऐश्वर्य के साधन सुलभ करा दिया है, परंतु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन 'दुर्लभ' होती जा रही है।
- दिशाहीनता गंतव्य स्थान तक पहुंचने में ------होती है।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
दिशा भटक जाने से सही स्थान पर पहुंचने में बाधा आ जाती है। सही विकल्प है - दिशाहीनता गंतव्य स्थान तक पहुंचने में 'बाधक' होती है।
- महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव पर प्राचार्य ने वार्षिक प्रगति का ---------प्रस्तुत किया।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
प्रतिवेदन का तात्पर्य वर्ष में हुए कार्यकलापों से है जो रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत होता है। सही विकल्प है - महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव पर प्राचार्य ने वार्षिक प्रगति का 'प्रतिवेदन' प्रस्तुत किया।
- जन-चेतना का अर्थ है : जनतंत्र को ------आधार देना।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
व्यापक शब्द का अर्थ विस्तार या बड़े के अर्थ में लिया जाता है। सही विकल्प है - जन चेतना का अर्थ है : जनतंत्र को 'व्यापक' आधार देना।