मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रिक्त स्थानों की पूर्ति » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए :

  1. पुरातनवादी पिता के इस फैसले ने आधुनिक पुत्र को ------में डाल दिया।
    1. रहस्य
    2. क्रोध
    3. उत्सुकता
    4. असमंजस
    5. इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प: D

दो पीढ़ियों के बीच कोई फैसला होता है तो पुरानी पीढ़ी द्वारा दिए गए फैसले से नई पीढ़ी असमंजस में पड़ जाती है। यहाँ सही विकल्प है - पूरातनवादी पिता के इस फैसले ने आधुनिक पुत्र को 'असमंजस' में डाल दिया है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.