हिन्दी शिक्षण एवं शिक्षाशास्त्र


Direction: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए

  1. इनमें से प्राथमिक स्तर पर भाषा-शिक्षण का कौन सा उद्देश्य अनिवार्यतः नहीं है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण के निम्न उद्देश्य हैं -
    मानवीय मूल्यों का विकास, विभिन्न संदर्भों में प्रयुक्त शब्दों के सही अर्थ ग्रहण करना एवं विभिन्न स्थितियों में अपनी बात व्यक्त करने की कुशलता का विकास।


  1. प्राथमिक स्तर पर 'सुनना-बोलना' कौशल के विकास में कौन-सी विधियां अधिक सहायक है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    प्राथमिक स्तर पर 'सुनना-बोलना' कौशल विकास में 'भूमिका निर्वाह और बातचीत करने' जैसी विधियाँ अधिक सहायक हैं।



  1. बच्चों के भाषा-विकास की क्रमिक प्रगति का रिकॉर्ड रखने में कौन-सा सर्वाधिक सहायक है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    बच्चों के भाषा विकास की क्रमिक प्रगति का रिकॉर्ड रखने में पोर्टफोलियो सर्वाधिक सहायक है।


Direction: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।

  1. "मैंने चाट खाई और फिर मैंने हंसी"। शर्मिला का या भाषा-प्रयोग मुख्यतः किस ओर संकेत करता है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    व्याकरणिक नियमों की जानकारी न होने की वजह से शर्मिला ने यह वाक्य "मैंने चाट खाई और फिर मैंने हंसी"। पढ़ा था।



Direction: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए

  1. कक्षा में कुछ बच्चे गलत वर्तनी का प्रयोग करते हुए लिखते हैं। आप क्या करेंगे ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    कक्षा में कुछ बच्चे गलत वर्तनी का प्रयोग करें तो इसे एक सहज और स्वाभाविक प्रक्रिया मानते हुए कक्षा में 'प्रिंट' समृद्ध माहौल का निर्माण करना चाहिए।