हिन्दी शिक्षण एवं शिक्षाशास्त्र
Direction: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए
- राधिका अक्सर 'लड़का' को 'लका', 'कमाई होने लगी' को 'कमाई होगी' लिखना जैसी गलतियां कर बैठती है। यह इस ओर संकेत करता है कि
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
राधिका अक्सर 'लड़का' को 'लका', 'कमाई होने लगी' को 'कमाई होगी' लिखना जैसी गलतियां कर बैठती है क्योंकि राधिका के विचारों की तेज गति के साथ उसकी लेखनी नहीं चल पाती।
- पाठ पढ़ने-पढ़ाने के बाद किस तरह के सवाल बच्चों की समझ का मूल्यांकन करने में सहायक नहीं होते ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
पाठ पढ़ने - पढ़ने के बाद निम्न सवाल बच्चों के मूल्यांकन में सहायक होते हैं - 'क्यों', 'कैसे', 'क्या शिक्षा मिली हैं' एवं 'यदि तो' वाले प्रश्न है।
- राहुल को जब भी कक्षा में उत्तर देने के लिए कहा जाता है वह हकलाने लगता है। इसका क्या कारण हो सकता है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
कक्षा में राहुल द्वारा उत्तर देते समय हकलाने का कारण यह है कि वह बड़े समूह के सामने अपनी बात कहने में मनोवैज्ञानिक दबाव महसूस करता है।
- पहली कक्षा में पढ़ने वाली अंकिता अक्सर 'ङ' वाले शब्दों को गलत तरीके से बोलती है। आप क्या करेंगे ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
जब अंकिता 'ङ' वाले शब्द को गलत बोले तो स्वयं 'ङ' वाले शब्द का सहज भाव से उसके समक्ष प्रस्तुत कर उससे धैर्यपूर्वक बोलने का अभ्यास करायें।
- ग्राह्यात्मक कौशलों में शामिल है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
ग्राह्यात्मक कौशलों में सुनना और पढ़ना शामिल है।