मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---

  1. घड़ी में तोला घड़ी में माशा
    1. बहुत नाजुक मिजाज
    2. डण्डी मारने में कुशल व्यापारी
    3. ऐसा व्यापार जिसमें एक पल मुनाफा हो तो दूसरे ही पल नुकसान
    4. जरा सी बात पर खुस और नाराज होना
सही विकल्प: D

घड़ी में तोला घड़ी में माशा का अर्थ है ' जरा सी बात पर खुस और नाराज होना '। वाक्य प्रयोग- सुभाष बहुत संवेदनशील है छोटी-छोटी बातों से खुश हो जाता है तो कभी किसी की मामूली से बात पे नाराज होने लगता है, वह तो स्वभाव से घड़ी में तोला घड़ी में माशा जैसा है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.