मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---

  1. गधा खेत खाए जुलाहा पीटा जाए
    1. गलतफहमी होना
    2. किसी का इल्जाम अपने सिर लेना
    3. निर्दोष को दोषी ठहराना
    4. अपराध कोई करे और दण्ड अन्य किसी को मिले
सही विकल्प: D

गधा खेत खाए जुलाहा पीटा जाए का अर्थ है ' अपराध कोई करे और दण्ड अन्य किसी को मिले '। वाक्य प्रयोग- काँच का फूलदान रीता ने तोड़ा और नाम नौकर श्यामू का लगाया इससे दण्ड श्यामू को मिला, सच है गधा खेत खाए जुलाहा पीटा जाए



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.