Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
घर की खाँड किरकिरी लगे, बाहर का गुड़ मीठा
-
- सरलता से उपलब्ध अच्छी न लगे
- घर के भोजन का अपमान करके बाहर खाना
- घर में मन न लगा कर बाहर की वस्तुअों के पीछे भागना
- अपनी वस्तुअों का तिरस्कार करके दूसरों की चीजों के पीछे भागना
- सरलता से उपलब्ध अच्छी न लगे
सही विकल्प: A
घर की खाँड किरकिरी लगे, बाहर का गुड़ मीठा का अर्थ है ' सरलता से उपलब्ध अच्छी न लगे '। वाक्य प्रयोग- मथुरा के पेड़े जगप्रसिद्ध हैं लेकिन किशोर है कि पेड़े दिल्ली से मंगाकर खाना पसंद करता है, सच है घर की खाँड किरकिरी लगे, बाहर का गुड़ मीठा।