Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
अपना हाथ जगन्नाथ
-
- दूसरे का किया काम किसी काम का नहीं
- अपनी वस्तु का उपयोगी जी खोलकर करना
- स्वयं किया हुआ कार्य फलदायी होती है
- अपने हाथ से काम करना
- दूसरे का किया काम किसी काम का नहीं
सही विकल्प: C
अपना हाथ जगन्नाथ का अर्थ है ' स्वयं किया हुआ कार्य फलदायी होती है '। वाक्य प्रयोग- सोहन अपने पुत्र से बोला बेटा! कर्मचारियों के भरोसे सारा काम मत छोड़ो। तुम स्वयं कार्यों को समझो और पूरा करो। क्या तुम नहीं जानते 'अपने मरे बिना स्वर्ग नहीं दिखता '। फिर अपना हाथ जगन्नाथ तो होता ही है।