मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---

  1. प्रभुता पाई काहि मद नहीं
    1. अधिकार मनुष्य को घमण्डी बना देता है
    2. घमण्ड मनुष्य को बर्बाद कर देता है
    3. राजा होने पर घमण्डी होना स्वाभाविक है
    4. धन वैभव प्राप्त होने पर मनुष्य में घमण्ड आ जाता है
सही विकल्प: D

प्रभुता पाई काहि मद नहीं का अर्थ है ' धन वैभव प्राप्त होने पर मनुष्य में घमण्ड आ जाता है '। वाक्य प्रयोग- रमेश ने व्यापार शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाया तबसे किसी से बात नहीं करता। सच है प्रभुता पाई काहि मद नहीं



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.