मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---

  1. एक पंथ दो काज
    1. बहुत लाभ उठाना
    2. अलग-अलग मार्ग पर चलना
    3. लोभी होना
    4. एक काम से दोहरा लाभ
सही विकल्प: D

एक पंथ दो काज का अर्थ है ' एक काम से दोहरा लाभ '। अच्छी पढ़ाई से तुम्हारे ज्ञान में वृद्धि तो होगी ही तुम प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी सफल प्राप्त कर लोगे। इससे एक पंथ दो काज हो जाएँगे।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.