Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
अंत भले का भला
-
- भला व्यक्ति सरल मृत्यु पाता है
- अच्छे कार्य का परिणाम भी अच्छा होता है
- भले व्यक्ति के सब कार्य सार्थक होते हैं
- जिस कार्य का अंत अच्छा हो वही अच्छा है
- भला व्यक्ति सरल मृत्यु पाता है
सही विकल्प: B
अंत भले का भला का अर्थ है ' अच्छे कार्य का परिणाम भी अच्छा होता है '। वाक्य प्रयोग- रामनाथ ने बड़े कष्ट से अपने चारों बच्चों को पढ़ाया-लिखाया अब बुढ़ापे में चारों उनको हाथोंहाथ लिए रहते हैं सच है अंत भले का भला।