मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---

  1. भागते भूत की लंगोटी भली
    1. जो मिल गया वही बहुत है
    2. नष्ट होते सामान को जितना बचा लिया जाए वही बहुत
    3. चोर को चाहे जैसे भी पकड़ो वही सही है
    4. कंजूस व्यक्ति जितना व्यय कर दे वही अधिक है।
सही विकल्प: A

भागते भूत की लंगोटी भली का अर्थ है ' जो मिल गया वही बहुत है '। वाक्य प्रयोग- सम्पत्ति के बंटवारे में मनोज को मात्र कुछ बर्तन ही मिले बाकी सामान भाईओं ने बाँट ली उसे लगा भागते भूत की लंगोटी भली



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.