मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---

  1. घर का जोगी जोगड़ा आन गाँव का सिद्ध
    1. घर में सुख परदेश में दुःख
    2. अपने घर में योगी बनना
    3. अपने गाँव घर की अपेक्षा अन्यत्र अधिक सम्मान
    4. इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प: C

घर का जोगी जोगड़ा आन गाँव का सिद्ध का अर्थ है ' अपने गाँव घर की अपेक्षा अन्यत्र अधिक सम्मान '। वाक्य प्रयोग- गाँव में पहुँचे हुए ज्योतिषी हैं लेकिन उन्हें कोई सम्मान नहीं देता दूसरी ओर पड़ोस के गाँव में रहने वाले भीखू पंडित से सब अपना हाथ दिखाते हैं सच है घर का जोगी जोगड़ा आन गाँव का सिद्ध।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.