Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
हाथी निकल गया, दुम रह गयी
-
- मौका हाथ से निकल जाना
- सारा काम हो गया, बस थोड़ा सा शेष रह गया
- अपने प्रयोजन में असफल रहना
- काम का कठिन हिस्सा पूरा हो गया, आसान भाग रह गया
- मौका हाथ से निकल जाना
सही विकल्प: B
हाथी निकल गया, दुम रह गयी का अर्थ है ' सारा काम हो गया, बस थोड़ा सा शेष रह गया '। वाक्य प्रयोग- मिस्त्री ने साहिल से कहा अंकल जी हवेली बनकर तैयार है बस बिजली की फिटिंग बाकी है, जब हाथी निकल गया, दुम रह गयी तब चिंता कैसी।