मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---

  1. खोदा पहाड़ निकली चुहिया
    1. पहाड़ों में भी जीवन है
    2. कमजोर व्यक्ति भी महान कार्य कर सकता है
    3. किसी बात का झूठा प्रचार करना
    4. अधिक परिश्रम किन्तु लाभ कम
सही विकल्प: D

खोदा पहाड़ निकली चुहिया का अर्थ है ' अधिक परिश्रम किन्तु लाभ कम '। वाक्य प्रयोग- दो महीने से सोने के लालच में सारे घर को खोद डाला लेकिन मिला मात्र चाँदी का एक सिक्का, यही होता है खोदा पहाड़ निकली चुहिया



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.