Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
आँख का अंधा गाँठ का पूरा
-
- जो अपना हित-अनहित न समझ सके
- मुर्ख किन्तु धनी
- बिना विचारे धन खर्च करने वाला
- एकदम मुर्ख
- जो अपना हित-अनहित न समझ सके
सही विकल्प: C
आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ है ' बिना विचारे धन खर्च करने वाला '। वाक्य प्रयोग- शैलेश को तो कुछ समझ ही नहीं आता जो भी चीज दिखी खरीद लेता इस मामले में तो वह आँख का अंधा गाँठ का पूरा।