Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
आम खाने या पेड़ गिनने
-
- अपने काम से काम रखना
- व्यर्थ की बातें न करके केवल अपने मतलब की बात करना
- या तो स्वार्थ पूरा करना या दूसरे के काम में टाँग अड़ाना
- किसी से कोई मतलब नहीं
- अपने काम से काम रखना
सही विकल्प: B
आम खाने या पेड़ गिनने का अर्थ है ' व्यर्थ की बातें न करके केवल अपने मतलब की बात करना '। वाक्य प्रयोग- देखो श्याम तुम्हें मेरे यहाँ नौकरी करनी है तो अपने काम पर ध्यान देना किसी और पर नहीं क्योंकि आम खाने या पेड़ गिनने।