मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---

  1. पढे फारसी बचे तेल, यह देखो कुदरत खेल
    1. योग्यता से उच्च स्तर पर कार्य करना
    2. विवश होकर योग्यता से निम्न स्तर का कार्य करना
    3. भाग्य के हाथों विवश होना
    4. पढ़-लिख कर बेकार कर देना
सही विकल्प: B

पढे फारसी बचे तेल, यह देखो कुदरत खेल का अर्थ है ' विवश होकर योग्यता से निम्न स्तर का कार्य करना '। वाक्य प्रयोग- सूरज पी.एच.डी किया हुआ है लेकिन नौकरी प्राथमिक स्कूल में कर रहा है यही तो है पढे फारसी बचे तेल, यह देखो कुदरत खेल।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.