वर्णो का जोड़ ( सन्धि )


  1. ' सदैव ' शब्द में कौन सी संधि है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    ' अ ' या ' आ ' के बाद ' ए या ऐ ' आए तो दोनों के मेल से ' ऐ ' हो जाता है ; इसको वृद्धि सन्धि कहते हैं। ' सदैव ' शब्द में वृद्धि सन्धि है, इसका सन्धि विच्छेद ' सदा +एव ' है।


  1. निकटवर्ती दो वर्णों के मेल से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे क्या कहते हैं ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    निकटवर्ती दो वर्णों के मेल से जो विकार उत्पन्न होता है ; उसे सन्धि कहते हैं।



  1. ' महेश्वर ' शब्द का शुद्ध संधि रूप कौन-सा है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    ' महेश्वर ' गुण सन्धि है ; महेश्वर का सन्धि विग्रह ' महा + ईश्वर ' है।


  1. इनमें कौन ' स्वर सन्धि ' का उदाहरण है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    ' पवन ' अयादि स्वर सन्धि है। ' पवन ' का सन्धि विच्छेद ' पो + आन ' है ' संयोग ' व्यंजन सन्धि है इसका विग्रह सम् + योग है। नमस्कार का विच्छेद ' नमः + कार ' एवं मनोहर का विच्छेद ' मनः + हर ' है। नमस्कार और मनोहर विसर्ग सन्धि हैं।



  1. " संजीव " का संधि- विच्छेद है-









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    यहाँ व्यंजन संधि है। संजीव का संधि विच्छेद ' सम् + जीव ' है।