वर्णो का जोड़ ( सन्धि )


  1. निम्नांकित में से कौन-सा उदाहरण ' अयादि सन्धि ' का नहीं है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    ' गंगोदक ' गुण सन्धि है, इसका विच्छेद ' गंगा +उदक ' है। गायन , पवन एवं पावक अयादि सन्धि हैं।


  1. ' निष्कपट ' शब्द का सन्धि- विच्छेद चुनिये









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    ' निष्कपट ' शब्द का सन्धि विच्छेद ' निः + कपट ' है ; यह विसर्ग सन्धि है।



  1. विसर्ग संबंधी अशुद्धि को ध्यान में रखते हुए शुद्ध शब्द को बताइए -









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    ' अधः + पतन ' शुद्ध विसर्ग सन्धि है ; इसकी सन्धि ' अधोपतन ' होगा।


  1. ' अन्तः + राष्ट्रीय ' शब्द में संधि निर्देश कीजिए-









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    ' अन्तः + राष्ट्रीय ' ' विसर्ग सन्धि ' है ; इसकी सन्धि ' अंतर्राष्ट्रीय ' होगा।



  1. ' रमेश '









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    यहाँ गुण स्वर सन्धि है, यहाँ ' आ ' के बाद ' ई ' स्वर आए तो दोनों के मिलाने से ' ए ' हो जाता है ; जैसे → रमा + ईश = ' रमेश ', महा + ईश = महेश।