केंद्र राज्य संबंध


  1. अन्तर्राज्य परिषद के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
    1. इसकी स्थापना भारत के संविधान के अधीन की गई है।
    2. यह एक सिफारिश करने वाला निकाय है।
    3. परिषद के विचारर्थ मामलों को प्राप्त प्रक्रमित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में परिषद की स्थायी समिति है।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    NA


  1. वित्त आयोग के सदस्यों की योग्यताओं पर विचार करें
    1. जो किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हो या रह चुके हो या इसकी योग्यता रखते हो।
    2. जिस व्यक्ति को वित्तीय मामलों और प्रशासन का विशेष अनुभव हो।
    3. जिस व्यक्ति को अर्थशास्त्र का विशेष ज्ञान हो।
    4. जिन्हें सरकार के वित्त और लेखों का विशेष ज्ञान हो।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    NA



  1. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता/विशेषताएं संघीय राज्य के मानकों के विपरीत है/हैं ?
    1. सामान्य अखिल भारतीय सेवा
    2. एकल एकीकृत न्यायपालिका









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    NA


  1. कथन l सरकारिया आयोग ने संस्तुति दी कि किसी राज्य का राज्यपाल, राज्य के मुख्यमंत्री के परामर्श से नियुक्त गैर-राजनीतिक व्यक्ति होना चाहिए।
    कथन ll इसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 165 में संशोधन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    NA



  1. भारत के संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच की गई शक्तियों का विभाजन, इनमे से किसमेंउल्लिखित योजना पर आधारित है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    NA