मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. सिर सहलाए भेजा खाए
    1. चापलूसों के कहने पर करना
    2. दोस्त बनकर हानि पहुँचाना
    3. किसी के सिर पर सवार हो जाना
    4. एकदम निकट आकर शोरगुल करना
सही विकल्प: B

सिर सहलाए भेजा खाए का अर्थ है ' दोस्त बनकर हानि पहुँचाना '। वाक्य प्रयोग- शहर में इन दिनों एक ऐसा गिरोह आया हुआ है जो लोगों से दोस्ती करता है और सुनसान में ले जाकर लूटता है, ये तो सिर सहलाए भेजा खाए वाली बात है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.