मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. दूर के ढोल सुहावने लगना
    1. अनदेखा वस्तु भाग
    2. कानों सुनी बात पर विश्वास करना
    3. परिनिन्दा अच्छी लगना
    4. ढोल की ध्वनि दूर से ही अच्छी सुनाई पड़ती है
सही विकल्प: A

दूर के ढोल सुहावने लगना का अर्थ है, ' अनदेखा वस्तु भाग '। वाक्य प्रयोग- जब से रमेश ने किशोर को रोटी बनाने वाली मशीन के बारे में बताया है तब से किशोर उसे लेने की सोच रहा है लेकिन उसे क्या पता कि दूर के ढोल सुहावने लगना होते हैं।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.