Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
ओखली में सिर दिया तो मूसलों का क्या डर-
-
- मुर्ख के साथ मित्रता करने पर हानि ही होती है
- मुसीबतों से घबड़ाना किसी भी प्रकार से उचित नहीं
- ओछे व्यक्ति किसी को लाभ पहुँचा सकते
- कठिन काम शुरू करने पर कष्ट तो सहन करने ही पड़ते हैं
- मुर्ख के साथ मित्रता करने पर हानि ही होती है
सही विकल्प: D
ओखली में सिर दिया तो मूसलों का क्या डर का अर्थ है ' कठिन काम शुरू करने पर कष्ट तो सहन करने ही पड़ते हैं '। वाक्य प्रयोग- जब व्यापार शुरू किया है तो लाभ हो या हानि सोचना कैसा क्योंकि ओखली में सिर दिया तो मूसलों का क्या डर।