Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
पानी पीकर घर पूछना-
-
- सब कुछ जान लेने के बाद जिज्ञासा करना
- स्वार्थ-सिद्ध करने के बाद कुशल-क्षेम पूछना
- काम करने के बाद भले-बुरे का विचार करना
- विपरीत क्रम से किसी कार्य को करना
- सब कुछ जान लेने के बाद जिज्ञासा करना
सही विकल्प: B
पानी पीकर घर पूछना का अर्थ है-- ' स्वार्थ-सिद्ध करने के बाद कुशल-क्षेम पूछना ' है।