मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---

  1. मन के हारे हार है मन के जीते जीत
    1. हिम्मत म हारो तो अवश्य सफल होगे
    2. हतोत्साहित होंगे तो असफलता मिलेगी और उत्साहपूर्वक कार्य करने पर सफलता
    3. हिम्मतवाली की जीत होती है
    4. जैसा मन होगा, वैसा ही परिणाम होगा
सही विकल्प: B

मन के हारे हार है मन के जीते जीत का अर्थ है ' हतोत्साहित होंगे तो असफलता मिलेगी और उत्साहपूर्वक कार्य करने पर सफलता '। वाक्य प्रयोग- राकेश तुम्हें आई.ए.एस बनना है तो लग जाओ पढ़ाई में निराश मत हो क्योंकि मन के हारे हार है मन के जीते जीत



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.