मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---

  1. जैसी करनी वैसी भरनी
    1. कार्य के अनुसार परिणाम मिलता है
    2. जो जितना उधर लेता है, उसे उतना ही लौटाना पड़ता है
    3. बुरे काम का बुरा परिणाम होता है
    4. अच्छा फल चाहने वाले को बुरा काम छोड़ देना चाहिए।
सही विकल्प: A

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ है ' कार्य के अनुसार परिणाम मिलता है '। वाक्य प्रयोग- श्याम अगर तुमने चोरी की है तो जेल जाना ही पड़ेगा क्योंकि जैसी करनी वैसी भरनीहोती है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.