Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
कोयला की दलाली में काले हाथ
-
- कोयले के व्यापार में कोई लाभ नहीं
- बुरे कार्य का बुरा फल
- काले धंधे से काला धन प्राप्त होता है
- बुरी संगति से बदनामी मिलती है।
- कोयले के व्यापार में कोई लाभ नहीं
सही विकल्प: D
कोयला की दलाली में काले हाथ का अर्थ है ' बुरी संगति से बदनामी मिलती है '। वाक्य प्रयोग- राघव सोचता था कि बुरे काम करने वाले के साथ भी दूँ और आँच भी न आये ऐसा कभी नहीं होता क्योंकि कोयला की दलाली में काले हाथ होता है।