Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
दुविधा में दोनों गए माया मिली न राम
-
- अनिश्चय की स्थिति में व्यक्ति दोनों से हानि उठाता है
- अनिश्चय की स्थिति में व्यक्ति न ऐश्वर्य पा सकता है न भक्ति
- एक चीज के पीछे पड़कर दूसरी को भी खो देना
- धन के लालच में भक्ति भी खो दी और धन की प्राप्त हुआ
- अनिश्चय की स्थिति में व्यक्ति दोनों से हानि उठाता है
सही विकल्प: C
दुविधा में दोनों गए माया मिली न राम का अर्थ है ' एक चीज के पीछे पड़कर दूसरी को भी खो देना '। वाक्य प्रयोग- सोनू किसी कम्पनी में नौकरी करता था और दूसरी कम्पनियों में नौकरी के लिए प्रयास भी करता था। इस प्रक्रिया में ज्यादा छुट्टी लेने के कारण उसको कम्पनी ने निकाल दिया और दूसरी कम्पनी में भी उसे काम नहीं मिला। सच है, दुविधा में दोनों गए माया मिली न राम।