Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
अन्धे के आगे रोवै अपने नैना खोवै
-
- मूर्ख को समझाने से कोई लाभ नहीं होता
- दूसरों के आगे कहने से कष्ट बढ़ता है
- जो अपने कष्ट को न समझे उसके आगे दुखड़ा रोने से कोई लाभ नहीं होता
- जो सहायता न कर सकता है उसे अपना कष्ट बताना व्यर्थ है
- मूर्ख को समझाने से कोई लाभ नहीं होता
सही विकल्प: A
अन्धे के आगे रोवै अपने नैना खोवै का अर्थ है ' मूर्ख को समझाने से कोई लाभ नहीं होता '। वाक्य प्रयोग- भाई साहब ने गोपाल को चार घण्टे बैठकर सफाई के लिए समझाया लेकिन इसके तुरंत बाद ही उसने फिर गंदगी कर दी, सच है ' अन्धे के आगे रोवै अपने नैना खोवै '।