Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
अपना घर दूर से सूझता है
-
- अपना घर-परिवार सबको प्यारा होता है
- अपने मतलब की बात कोई नहीं भूलता
- अपने कार्य में प्रत्येक निपुण होता है
- स्वार्थ सिद्धि के लिए व्यक्ति किसी भी बाधा को झेलता है
- अपना घर-परिवार सबको प्यारा होता है
सही विकल्प: B
अपना घर दूर से सूझता है का अर्थ है ' अपने मतलब की बात कोई नहीं भूलता '। वाक्य प्रयोग- सोनू को हमेशा अपना दिया हुआ रुपया याद रहता है लेकिन दूसरे को वापस करना भूल जाता है, सच है अपना घर दूर से सूझता है।