मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---

  1. अपना घर दूर से सूझता है
    1. अपना घर-परिवार सबको प्यारा होता है
    2. अपने मतलब की बात कोई नहीं भूलता
    3. अपने कार्य में प्रत्येक निपुण होता है
    4. स्वार्थ सिद्धि के लिए व्यक्ति किसी भी बाधा को झेलता है
सही विकल्प: B

अपना घर दूर से सूझता है का अर्थ है ' अपने मतलब की बात कोई नहीं भूलता '। वाक्य प्रयोग- सोनू को हमेशा अपना दिया हुआ रुपया याद रहता है लेकिन दूसरे को वापस करना भूल जाता है, सच है अपना घर दूर से सूझता है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.