Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(1) मनुष्य संभावतः अनुकरणशील है
(य) बच्चों को अनुशासन की शिक्षा पुस्तकों से नहीं, अपने बड़ों के व्यवहार से मिलती है।
(र) यदि हम अपने माता-पिता, भाई-बहन आदि का आदर करेंगे तो हमारे बच्चे भी हमारा आदर करेंगे।
(ल) अतः हमारे बच्चे अनुशासनशील हो इसलिए आवश्यक है कि हम स्वयं भी अनुशासित हो।
(व) यदि हमारा व्यवहार अन्यों के प्रति शिष्ट होगा तो हमारे बच्चे भी उनके प्रति शिष्ट रहेंगे।
(6) अगर बच्चों के मां-बाप, उनके पास पड़ोस के व्यक्ति अनुशासित हो तो बच्चे भी अनुशासित होंगे।
-
- ल र व य
- व र ल य
- य र ल व
- ल व र य
- ल र व य
सही विकल्प: A
(1) मनुष्य संभावतः अनुकरणशील है (ल) अतः हमारे बच्चे अनुशासनशील हो इसलिए आवश्यक है कि हम स्वयं भी अनुशासित हो। (र) यदि हम अपने माता-पिता, भाई-बहन आदि का आदर करेंगे तो हमारे बच्चे भी हमारा आदर करेंगे। (व) यदि हमारा व्यवहार अन्यों के प्रति शिष्ट होगा तो हमारे बच्चे भी उनके प्रति शिष्ट रहेंगे। (य) बच्चों को अनुशासन की शिक्षा पुस्तकों से नहीं, अपने बड़ों के व्यवहार से मिलती है। (6) अगर बच्चों के मां-बाप, उनके पास पड़ोस के व्यक्ति अनुशासित हो तो बच्चे भी अनुशासित होंगे।