मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्यांशों को उचित क्रम में सजाना » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।

  1. (1) अपने देश के कई भागों में इधर-उधर ताम्बा काफी मात्रा में बिखरा पड़ा है।
    (य) जमीन के ऊपर बने छेद से तेजाबी घोल डाला जाए तो तांबा इसमें भूल जाएगा।
    (र) विस्फोट करने से जमीन के अंदर का ताम्र अयस्क भंडार टूट-फूट जाएगा।
    (ल) पाराम्परिक तरीकों से इसे निकालने में बहुत खर्च आएगा।
    (व) इसके लिए न्यूक्लियर विस्फोट बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
    (6) इस द्रव तांबे को ऊपर खींचा जा सकता है।
    1. ल र य व
    2. र ल व य
    3. व य ल र
    4. य व ल र
सही विकल्प: C

(1) अपने देश के कई भागों में इधर-उधर ताम्बा काफी मात्रा में बिखरा पड़ा है। (व) इसके लिए न्यूक्लियर विस्फोट बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है। (य) जमीन के ऊपर बने छेद से तेजाबी घोल डाला जाए तो तांबा इसमें भूल जाएगा। (ल) पाराम्परिक तरीकों से इसे निकालने में बहुत खर्च आएगा। (र) विस्फोट करने से जमीन के अंदर का ताम्र अयस्क भंडार टूट-फूट जाएगा। (6) इस द्रव तांबे को ऊपर खींचा जा सकता है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.