मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्यांशों को उचित क्रम में सजाना » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।

  1. (1) वैसे मैं नीम से युगो-युगो से परिचित हूँ।
    (य) पर मेरा इससे समझौता नहीं हो पाया।
    (र) आयुर्वेद की सारी शिक्षाएं और प्राकृतिक चिकित्सा के समस्त व्याख्यान असफल रहे हैं।
    (ल) जब बचपन में बाबा के जगाने पर जगता तो सबसे पहले दर्शन होता इस नीम का और पहला रसास्वाद विवश होकर जो करना पड़ता तो उसी नीम की टहनी का।
    (व) बबूल की दातून मुझे अच्छी लगती है।
    (6) नीम की तिताई अभी तक सहन नहीं हो सकी।
    1. य र व ल
    2. ल य र व
    3. ल व य र

    4. व य र ल
सही विकल्प: B

(1) वैसे मैं नीम से युगो-युगो से परिचित हूँ। (ल) जब बचपन में बाबा के जगाने पर जगता तो सबसे पहले दर्शन होता इस नीम का और पहला रसास्वाद विवश होकर जो करना पड़ता तो उसी नीम की टहनी का। (य) पर मेरा इससे समझौता नहीं हो पाया। (र) आयुर्वेद की सारी शिक्षाएं और प्राकृतिक चिकित्सा के समस्त व्याख्यान असफल रहे हैं। (व) बबूल की दातून मुझे अच्छी लगती है। (6) नीम की तिताई अभी तक सहन नहीं हो सकी।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.