मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य प्रकार » प्रश्न

Direction: प्रत्येक प्रश्न में कुछ वाक्य दिए गया हैं जिनको मिलाकर एक संयुक्त वाक्य बनता है ठीक बनाये हुए वाक्य को ढूँढ़िये :

  1. हॉल में चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गयी थी। हॉल सभी दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। दर्शक राज्य के कोने-कोने से आये हुए थे , वहाँ अचानक से कोलाहल हुआ। लोगो में भगदड़ मच गई और कई बच्चे कुचल गए।
    1. राज्य के विभिन्न कोनों से आये हुए दर्शकों से खचाखच भरा होने के कारण जहाँ हॉल में प्रदर्शनी आयोजित थी, अचानक कोलाहल होने के कारण भगदड़ मच गई और कई बच्चे कुचल गए।
    2. जहाँ प्रदर्शनी आयोजित थी और राज्य के कोनों से आये दर्शक खचाखच भरे थे ,उस हॉल में अचानक कोलाहल हुआ, भगदड़ मच गई और कई बच्चे कुचल गए।
    3. राज्य के विभिन्न कोनों से आये हुए दर्शकों से खचाखच भरे हुए हॉल में जहाँ प्रदर्शनी आयोजित की गयी थी,अचानक कोलाहल हो जाने से भगदड़ मच जाने के कारण कई बच्चे कुचल गए।
    4. प्रदर्शनी आयोजित करने के कारण राज्य के विभिन्न कोनों से आये हुए दर्शकों से खचाखच भरे हुए हॉल में अचानक कोलाहल हो जाने से भगदड़ मच गई जिससे कई बच्चे कुचल गए।
सही विकल्प: C

'राज्य के विभिन्न कोनों से आये हुए दर्शकों से खचाखच भरे हुए हॉल में जहाँ प्रदर्शनी आयोजित की गयी थी,अचानक कोलाहल हो जाने से भगदड़ मच जाने के कारण कई बच्चे कुचल गए। '
वाक्य 'संयुक्त वाक्य' है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.