मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य प्रकार » प्रश्न

Direction: प्रत्येक प्रश्न में कुछ वाक्य दिए गया हैं जिनको मिलाकर एक संयुक्त वाक्य बनता है ठीक बनाये हुए वाक्य को ढूँढ़िये :

  1. एक होस्टल में कुछ छात्र रहते थे। वे पढ़ने-लिखने में होशियार थे पर वे सभी शरारती भी थे। होस्टल के पास ही एक बगीचा था। उसमे अमरुद पके हुए थे। छात्रों ने उन्हें देखा। वे सीधे बगीचे में घुस गए उन्होंने सरे अमरुद तोड़ लिए।
    1. होस्टल में रहने वाले कुछ छात्र जो पढ़ने -लिखने में होशियार किन्तु शरारती थे ,अपने होस्टल के पास बगीचे में पके हुए अमरूदों को देखकर सीधे वह घुस गए और सरे अमरुद तोड़ लिए।
    2. शरारती किन्तु पढ़ने - लिखने ने होशियार होस्टल में रहने वाले कुछ छात्र पके हुए अमरूदों को होस्टल के पास के बगीचे में देखकर सीधे वहा घुस गए और सरे अमरुद तोड़ लिए।
    3. पके हुए अमरूदों को होस्टल के पास के बगीचे में देखकर एक होस्टल में रहने वाले कुछ छात्र ,जो पढ़ने -लिखने में होशियार किन्तु शरारती थे , सीधे बगीचे में घुस गए और सरे अमरुद तोड़ लिए।
    4. पढ़ने -लिखने में होशियार किन्तु शरारती होस्टल में रहने वाले कुछ छात्र पके हुए अमरूदों को देखकर सीधे होस्टल के पास के बगीचे में घुस गए और सरे अमरुद तोड़ लिए।
सही विकल्प: A

संयुक्त वाक्य निम्न है - 'होस्टल में रहने वाले कुछ छात्र जो पढ़ने -लिखने में होशियार किन्तु शरारती थे ,अपने होस्टल के पास बगीचे में पके हुए अमरूदों को देखकर सीधे वह घुस गए और सरे अमरुद तोड़ लिए।'
यहाँ किन्तु अव्यव आया है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.