मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य प्रकार » प्रश्न

Direction: प्रत्येक प्रश्न में कुछ वाक्य दिए गया हैं जिनको मिलाकर एक संयुक्त वाक्य बनता है ठीक बनाये हुए वाक्य को ढूँढ़िये :

  1. एक किसान था। उसके चार पुत्र थे। उसने मरते समय उन्हें बुलाया ,उसने उन्हें समझया -"आपस में मत लड़ना,यदि लड़ोगे तो खेत के टुकड़े हो जायेंगे,तुम कही के नहीं रहोगे।
    1. एक किसान ने, जिनके चार पुत्र थे,उन्हें मरते समय बुलाया और कहा कि देखना ,आपस में लड़ने के कारण कही खेत के टुकड़े न हो जायें और वे कही के न रहे।
    2. जब एक किसान मरणासन्न में था ,तो उसने अपने चरों पुत्रो को बुलाया और कहा की आपस में न लड़ो और समझाया की इससे खेत के टुकड़े हो जायेंगे और वे कही के नहीं रहेंगे।
    3. चार पुत्रो वाले एक किसान ने मरते समय अपने पुत्रों को बुलाकर आपस में न लड़ने की सलाह दी और कहा की लड़ने से खेत के टुकड़े हो जायेंगे और वे कही के नहीं रहेंगे।
    4. एक किसान ने मरते समय अपने चारों पुत्रों को बुलाकर समझया की की आपस में न लड़े अन्यथा खेत के टुकड़े हो जायेंगे और वे कही के नहीं रहेंगे।
सही विकल्प: D

एक किसान ने मरते समय अपने चारों पुत्रों को बुलाकर समझया की की आपस में न लड़े अन्यथा खेत के टुकड़े हो जायेंगे और वे कही के नहीं रहेंगे।
वाक्य 'संयुक्त वाक्य' है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.