Direction: प्रत्येक प्रश्न में कुछ वाक्य दिए गया हैं जिनको मिलाकर एक संयुक्त वाक्य बनता है ठीक बनाये हुए वाक्य को ढूँढ़िये :
-
एक किसान था। उसके चार पुत्र थे। उसने मरते समय उन्हें बुलाया ,उसने उन्हें समझया -"आपस में मत लड़ना,यदि लड़ोगे तो खेत के टुकड़े हो जायेंगे,तुम कही के नहीं रहोगे।
-
- एक किसान ने, जिनके चार पुत्र थे,उन्हें मरते समय बुलाया और कहा कि देखना ,आपस में लड़ने के कारण कही खेत के टुकड़े न हो जायें और वे कही के न रहे।
- जब एक किसान मरणासन्न में था ,तो उसने अपने चरों पुत्रो को बुलाया और कहा की आपस में न लड़ो और समझाया की इससे खेत के टुकड़े हो जायेंगे और वे कही के नहीं रहेंगे।
- चार पुत्रो वाले एक किसान ने मरते समय अपने पुत्रों को बुलाकर आपस में न लड़ने की सलाह दी और कहा की लड़ने से खेत के टुकड़े हो जायेंगे और वे कही के नहीं रहेंगे।
- एक किसान ने मरते समय अपने चारों पुत्रों को बुलाकर समझया की की आपस में न लड़े अन्यथा खेत के टुकड़े हो जायेंगे और वे कही के नहीं रहेंगे।
सही विकल्प: D
एक किसान ने मरते समय अपने चारों पुत्रों को बुलाकर समझया की की आपस में न लड़े अन्यथा खेत के टुकड़े हो जायेंगे और वे कही के नहीं रहेंगे।
वाक्य 'संयुक्त वाक्य' है।